छत्तीसगढ़ प्रदेश के कुछ ग्रामीण इलाकों तथा शहरी क्षेत्रों में तंत्र मंत्र की प्रचलन आज भी जिंदा है। लोग अंधविश्वास के दायरे से मुक्त नहीं हो सकें है। झाड़ फूंक टोना टोटका जैसी घटनाएं अक्सर सुनने में आ जाते हैं। सरगुजा जिले के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ही नहीं अपितु शहर नगर में भी तंत्र मंत्र को मानने वाले लोग टोना टोटका जैसी तांत्रिक क्रियाओं पर अपना आस्था बनाये हुये है। इसी तारतम्य में नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड क्रमांक 07 में 20 जनवरी की रात तांत्रिक क्रिया किये जाने का निशान मिलने से वार्ड वासियों में एक अनदेखा अनहोनी होने का डर बना हुआ है। दरअसल वार्ड के चौराहे पर सड़क में कुछ ताराकृत रेखाओं के बीच सिन्दूर चुड़ी काले कपड़ों की टुकड़े बिखरे पड़े हुये देख लोगो में भय का माहौल है। इसे किसी अज्ञात व्यक्ति विशेष अथवा घर परिवार अहित के लिए किया गया जादू माना जा रहा है।अब इस तारा कृत निशान और सामग्रियों का रहस्य क्या है जानकार ही उजागर कर सकते हैं।

रिपोर्ट : अशफाक खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *