सप्ताह भर के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर तहसील कार्यालय घेराव की चेतावनीलखनपुर तहसील कार्यालय क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में अवैध रेत उत्खनन, मरघट,खेल मैदान सहित शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर के जनपद सदस्यों सरपंच ग्रामीणों के द्वारा लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच तहसीलदार को ज्ञापन सौंप सप्ताह भर के भीतर कार्रवाई करने की मांग की गई है। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में तहसील घेराव करने की चेतावनी भी दी गई है। ज्ञापन में उल्लेखनीय है कि ग्राम मुकुंदपुर के खेल मैदान में तुलाराम पिता शिवनंदन, ग्राम अमर भीट्ठी के साप्ताहिक बाजार में राधे यादव द्वारा अतिक्रमण किया गया। ग्राम पटकुरा में मरघट की भूमि पर रामप्रसाद यादव पिता ददन यादव के द्वारा अतिक्रमण किया गया वहीं ग्राम बगदरी में अवैध रेट उत्खनन रोक लगाई जाने तथा ग्राम जयपुर में अमर सिंह द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी होने पर आज तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है जिसे लेकर क्षेत्र के जनपद सदस्य सरपंच व ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंच तहसीलदार को ज्ञापन सौंप 07 दिवस के भीतर कार्रवाई करने की मांग की गई है। अतिक्रमण करियों और रेत माफिया पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में तहसील कार्यालय घेराव करने की चेतावनी भी दी गई है। इस दौरान सरपंच बनवारी राम, सरोज कुमार सिंह ,जनपद सदस्य प्रकाश चंद्र खलखो धर्मेंद्र झरिया सहित अन्य जनपद निधि बढ़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : अशफाक खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *