लखनपुर | 18 जनवरी :अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में लखनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम का आयोजन 18जनवरी (रवि वार) को लखनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पहुंपुत्रा में किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वीबीजी राम कानून को पूर्ण रूप से वापस लेने एवं मनरेगा को बहाल करने की मांग करना रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लखनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित सिंह देव ने कहा कि मनरेगा देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए जीवनरेखा है, जो उन्हें रोजगार के साथ-साथ सम्मानजनक जीवन प्रदान करता है। लेकिन वर्तमान समय में इस महत्वपूर्ण योजना को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर यह मांग करते हैं कि मनरेगा में किए गए सभी बदलाव वापस लिए जाएं, काम और मजदूरी की कानूनी गारंटी बहाल की जाए, तथा न्यूनतम मजदूरी ₹400 प्रतिदिन निर्धारित की जाए। उन्होंने केंद्र सरकार से ग्रामीण गरीबों के अधिकारों की रक्षा करने और मनरेगा को मजबूत बनाने की अपील की।इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अमित सिंह देव ने केंद्र की मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब तक मनरेगा से जुड़े मुद्दों का समाधान नहीं होगा, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर विक्रमादित्य सिंह देव रमेश जायसवाल जगरोपण यादव मोजीब खान अजर राम चौधरी मक़सूद हुसैन सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : अशफाक खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *