फरीदाबाद सत्युग दर्शन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने दिनांक 12 से 16 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (NITTTR), चंडीगढ़ द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय “नॉन-एआई विशेषज्ञों के लिए शिक्षण एवं अधिगम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एकीकरण” विषयक अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागिता की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को नवीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उपकरणों से परिचित कराना तथा उनके प्रभावी उपयोग को शिक्षण–अधिगम प्रक्रिया में सम्मिलित करना था।
प्रशिक्षण सत्रों में प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग, एआई आधारित मूल्यांकन प्रणाली, मल्टीमीडिया शैक्षणिक सामग्री निर्माण एवं प्रशासनिक कार्यों में स्वचालन जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया। साथ ही, शैक्षणिक ईमानदारी एवं शिक्षा में एआई के नैतिक उपयोग पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित हैंड्स-ऑन अभ्यास सत्रों से प्रतिभागी शिक्षकों की व्यावहारिक समझ में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। एनआईटीटीटीआर के विशेषज्ञ संसाधन व्यक्तियों द्वारा सत्रों को प्रभावी, ज्ञानवर्धक एवं संवादात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया।
डॉ. शैलेन्द्र कुमार, प्राचार्य, सत्युग दर्शन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जिम्मेदार एवं नैतिक उपयोग वर्तमान शिक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण बनाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रम शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण विधियों से सशक्त बनाते हैं तथा विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने में सहायक सिद्ध होते हैं।
अंत में, संस्थान ने इस दूरदर्शी एवं प्रभावशाली कार्यक्रम के आयोजन हेतु एनआईटीटीटीआर, चंडीगढ़ का आभार व्यक्त किया।

फरीदाबाद, हरियाणा।
मोहित सक्सेना।
