फरीदाबाद :
जननायक जनता पार्टी में संगठन के विस्तार करते हुए फरीदाबाद लोकसभा में विभिन्न पदाधिकारीयो की घोषणा की।
आज जेजेपी जिला कार्यालय सेक्टर 65 में जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी एवं युवा जिला अध्यक्ष पवन जाखड़ व प्रभारी रंजीत ठाकुर द्वारा नवनियुक्त हल्का अध्यक्ष और युवा हल्का अध्यक्षों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि लोकप्रिय पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विचार विमर्श कर फरीदाबाद में टीम को मजबूत करने के लिए विधानसभा के हिसाब से युवा हलका अध्यक्षों की नियुक्ति कर संगठन को मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में धीरज ठाकुर को हल्का अध्यक्ष और एस सी प्रकोष्ठ में अनिल बाल्मीकि की नियुक्ति की इसके अलावा फरीदाबाद में युवा कार्यकारिणी में
पृथला से संजय ठाकुर
फरीदाबाद से तुषार चौहान
बड़खल से राकेश मनचंदा
बल्लभगढ़ से राजा राम गुप्ता
फरीदाबाद एनआईटी से शाद खान
तिगांव से मनोज अलीपुर (ग्रामीण) व मनमोहन शर्मा (शहरी) को विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया है।
नवनियुक्त सभी पदाधिकारी का स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष ने बताया कि सभी साथियों की मेहनत से पार्टी को जिले में मजबूत करने का काम करेंगे।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, युवा जिला अध्यक्ष पवन जाखड़,युवा प्रभारी रंजीत ठाकुर, हाजी करामत अली, जितेंद्र चौधरी, अमर सिंह दलाल, राजेश डागर, दरियाब टोंक,सूरत चौहान, सोराज आधाना, रवि शर्मा, राजवीर गुजर, अमित टंडन सहित काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


फरीदाबाद, हरियाणा।
मोहित सक्सेना।
