पीडित ने एसएसपी से लगाई इंसाफ की गुहार
मुजफ्फरनगर। एक ग्रामीण ने सूदखोर पर मनमानी और दबंगई का आरोप लगाते हुए जान को खतरा बताया है। पीड़ित का कहना है कि ब्याज पर ली गई 35 हजार रूपये की रकम दो लाख पहुंच गई, जबकि वह 50 हजार रूपये का भुगतान कर चुका है। भोपा के हाजीपुरा निवासी सोमपाल ने मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि परिवार की घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बिन्दू पुत्र ओमवीर सिंह निवासी भोकरहेडी से करीब दो वर्ष पूर्व 35 हजार रूपये उधार लिये थे। आरोप हैं कि 35 हजार रूपये के ऐवज में अब तक 50 हजार रूपये भुगतान कर चुका है। आरोप हैं कि दबंग सूदखोर के द्वारा रकम न दिये जाने पर जान से मारने की धमकी निरंतर दी जा रही हैं। पीडित सोमपाल का कहना हैं कि दबंग सूदखोर की धमकियों के डर से घर से निकलना भी मुहाल हो रहा हैं। दबंग सूदखोर द्वारा पुलिस कार्यवाही करवाये जाने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने का आरोप लगाया गया हैं। पीडित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाते हुए दबंग सूदखोर की दबंगई से बचाने की गुहार लगाई हैं। पीडित सोमपाल ने बताया कि आरोपी ने नाजायज ब्याज लगाकर करीब यह रकम दो लाख रूपये कर दी है। सूदखोर दबंगई दिखाते हुए उसके मकान पर काबिज होना चाहता है। आरोपी द्वारा लगातार दी जा रही धमकियों से पूरा परिवार दहशत में है। पूरे मामले की किसी अधिकारी से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है। पीडित ने दबंग से अपने परिवार के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी होने की आशंका जताई हैं। आरोप हैं कि महिला को घर में अकेला पाकर कई मर्तबा दबंग घर पर आकर गाली गलौच की गई हैं। पीडित ने पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन से दबंग की दबंगई से निजात दिलवाने की गुजहार लगाई हैं। पीडित का कहना हैं कि यदि पुलिस प्रशासन या जिला प्रशासन द्वारा दबंग बिन्दू के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही की गई तो अपने परिवार के साथ पलायन करने या फिर आत्म हत्या करने के लिए मजबूर होना पडेगा। पीडित ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा कि योगी जी आज भी दबंग लोगों द्वारा आपकी भोली भाली जनता का सूदखोरी के नाम पर खून चूसने का कार्य किया जा रहा हैं। आरोप हैं कि योगी के खाकीधारी भी खानापूर्ति के लिए ही कार्यवाही कर रहे हैं। आरोप हैं कि आज के दौर में गरीब जनता गरीबी व बीमारी से कम और मजबूरी में सूदखोरों के चंगुल में फंसने से ज्यादा मर रही हैं।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *