क्या इंस्पेक्टर ने लोन देते समय डिमांड फॉर्म वेरिफाई नहीं किया था….
लोगों की मांग है कि बनासकांठा डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की सभी सर्विस सोसाइटियों की पूरी जांच की जाए….
लोगों में चर्चा है कि रिटायर होने के बावजूद, वह अभी सर्विस सोसाइटियों को चला रहे हैं….
ओगाड तालुका के शिया गांव की सर्विस कोऑपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन खुमाभाई देसाई ने किसान की जानकारी के बिना झूठे डॉक्यूमेंट्स तैयार करके लोन निकाल लिया था….
उस मामले में बनास बैंक अधिकारियों ने थारा पुलिस स्टेशन में गबन की शिकायत दर्ज कराई थी….
फिर दस महीने से फरार आरोपी को थारा पुलिस ने पकड़ लिया और कार्रवाई शुरू कर दी गई….


रिपोर्ट- रामजीभाई रायगोर बनासकांठा….
