नेशनल फ्रंट आफ इंडिया ट्रेड इंडियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मानव अधिकार के संबंध में ग्रामीणों को दी जानकारीसरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के सीसीएल अमीर कॉल प्रभावित ग्राम परसोरी कला में विशाल आम सभा का आयोजन 9 जनवरी 2026 दिन शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से आयोजन किया गया।

इस आम सभा में नेशनल फ्रंट ऑफ इंडिया ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक जयसवाल देश महासचिव रजनीश सविधान ने पदाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। जहां ग्रामीणों के द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

अमेरा कोल प्रभावित ग्रामीणों से खदान विस्तार को लेकर हुए जमीन अधिग्रहण के संबंध में जानकारी प्राप्त किया तथा राष्ट्रीय मानव अधिकार के संबंध में विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों और कृषकों के सहमति लिए बिना SECL के द्वारा भूमि अधिग्रहण किया गया। भूमि अधिग्रहण को लेकर 3 दिसंबर 2025 को घटित हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण है।SECL अमेरा के खिलाफ आंदोलन कर रहे ग्रामीणों को मारपीट कर जेल में भर दिया गया।

अपनी जमीन बचाने विरोध कर रहे ग्रामीणों के साथ मानवाधिकारों का हनन किया गया है। आमसभा में गोवर्धन राजवाड़े, लोकनाथ उररे, बिहारी सिंह नेताम, भोले राजवाड़े, धर्मेंद्र झरिया, सुनील राजवाड़े, जगत राम सहित बड़ी संख्या में कई गांव के ग्रामीण जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे।

रिपोर्ट : अशफाक खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *