

लोकेशन पाटेकोहरा (राजनादगांव)राजनादगांव क्षेत्र के ग्राम पाटेकोहरा में डेढ़ लाख का नकली यूरिया बरामद*शिकायत के बाद चिचोला पुलिस की कार्यवाही*चिचोला। चिचोला क्षेत्र में लंबे समय से डी ई एफ नकली यूरिया वाहन चालकों को खपाया जा रहा था जिसकी शिकायत के बाद चिचोला पुलिस ने पाटेकोहरा बैरियर के पास ढाबा में दबिश दी जहां नकली यूरिया सहित आरोपी को रंगेहाथों दबोचा है।चिचोला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाटेकोहरा बैरियर के समीप खाली पड़े एक ढाबे में काफी लंबे समय से टाटा कंपनी फॉर्म के नाम से डी ई एफ नकली यूरिया ट्रक चालकों को खपाया जा रहा था जिसकी शिकायत पर चिचोला पुलिस ने गुरुवार की शाम 6 बजे रेड की कार्यवाही की जहां मौके से 147 नग 20 लीटर लगभग 3000 लीटर नकली यूरिया जब्त की नकली यूरिया बेचते हुए शिशु यादव आरोपी को गिरफ्तार किया गया । वहीं इस कारोबार में लिप्त मुख्य सरगना फरार बताया जा रहा है।जिसकी चिचोला पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। बहरहाल इतनी बड़ी मात्रा में वाहनों में लगाने वाले नकली यूरिया कहा से लाया जाता था पुलिस की जांच के बाद खुलासे हो पाएगा ।इस होटल का मालिक जुम्मन खान मौके से फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश चिचोला पुलिस के द्वारा सरगर्मी से कि जा रही है |
रिपोर्ट : एन के सिन्हा
