फरीदाबाद,
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में फरीदाबाद में एक भावपूर्ण एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डांस स्टूडियो के बच्चों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लेकर शहीदों को नमन किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने अपने हाथों में चार साहिबज़ादों के जीवन और उनकी शहादत से संबंधित पोस्टर तैयार कर प्रदर्शित किए। रैली का मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं समाज में शहीदों के बलिदान के प्रति जागरूकता और सम्मान की भावना को प्रबल करना रहा।
इस आयोजन में बच्चों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्टूडियो परिसर में बच्चों को “चार साहिबज़ादे” फिल्म दिखाई गई, जिससे उन्हें साहिबज़ादों के इतिहास, साहस और अद्वितीय बलिदान के बारे में जानकारी मिली।
इस अवसर पर गुरुद्वारे से पधारे ज्ञानी जी ने बच्चों को चार साहिबज़ादों के इतिहास से अवगत कराया तथा अरदास के माध्यम से सभी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम में महाराष्ट्र मित्र मंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे, वहीं Elegence by Dolly की टीम ने भी आयोजन की शोभा बढ़ाई।
आयोजन को सफल बनाने में PV School of Dance की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा, जिसमें बलवीन, शोभित, लकी और सागर शामिल रहे।
PV School of Dance के संस्थापक अक्षय ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को चार साहिबज़ादों के बलिदान से परिचित कराना और उनके जीवन से प्रेरणा देना है, ताकि बच्चे अपने इतिहास, संस्कृति और संस्कारों से जुड़े रह सकें।

फरीदाबाद, हरियाणा।
मोहित सक्सेना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *