बल्लभगढ़, फरीदाबाद।
गांव भनकपुर निवासी श्री गंगा पहलवान के पौत्र एवं छतर सिंह रावत के सुपुत्र आकाश रावत ने एफ-कैट परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर बल्लभगढ़ से विधायक एवं हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा ने बापूनगर स्थित आकाश रावत के निवास पर पहुंचकर उन्हें एवं उनके परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर पंo मूलचंद शर्मा ने कहा कि आकाश रावत ने फ्लाइंग ऑफिसर बनकर सचमुच “आकाश को छूने” का कार्य किया है। उनकी यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि बापूनगर में रहकर शिक्षा प्राप्त करने वाले आकाश ने कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर भारतीय वायुसेना में चयनित होकर यह सिद्ध कर दिया कि लक्ष्य स्पष्ट हो तो सफलता अवश्य मिलती है।
विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज आकाश रावत देश की 140 करोड़ जनता का बेटा बन गया है और वह देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने आकाश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसी उपलब्धियां युवाओं में राष्ट्रसेवा की भावना को और अधिक सशक्त बनाती हैं।
इस मौके पर आकाश रावत के दादा श्री गंगा पहलवान, पिता छतर सिंह रावत, चाचा जीतराम रावत, अनिल खुटेला, पंकज, मोनू जाखड़, डॉ. रामकुमार डागर, जोगेंद्र रावत, दुर्गेश शर्मा सहित बापूनगर एवं गांव भनकपुर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

फरीदाबाद, हरियाणा।
मोहित सक्सेना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *