स्कूल के बच्चो ने किया फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का भम्रण।
कानोड़ , 24.डिसमबर 2025 राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरुकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत उग्रसेन कुमारी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कानोड़ के विद्यार्थियों को फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का भम्रण करवाया गया। कार्यक्रम में बच्चो को संवेदक फर्म मालविका टेक्निकल सर्विसेज लिमिटेड जयपुर के टेक्निकल इंजीनियर विष्णु शर्मा ने एफएसटीपी की कार्य प्रणाली की तकनीकी जानकारी के बारे में बताया गया। उनको प्राइमेरी ट्रीटमेंट यूनिट, एमबीआर, स्टेबलाईजेशन टैंक ओर इसकुरुप्रेस, स्लज ड्रायर के बारे में जानकारी दी।
केप के सहायक सामाजिक विकास अधिकारी मनोज कुमार जाट ने विद्यार्थियों को बताया कि आपके सेप्टिक टैंक या शोकपिट को नगर पालिका में निर्धारित शुल्क जमा करवाकर खाली करवा सकते हैं। एफएसटीपी पर ट्रीट कर उसको खाद के रूप में खेतों में उपयोग में लिया जाएगा। इससे जो गंदगी होती थी उससे निजात मिलेगी व वातावरण स्वच्छ रहेगा। साथ ही उनको अपने घर का सेप्टिक टैंक 5 साल में खाली करवाने के बारे में प्रेरित किया व उनको टोल फ्री नंबर 18008439192 पर कॉल कर सेफ्टिक टैंक खाली करवाने से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रिंसिपल मैडम अर्चना राव ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम जागरूकता के लिए अति आवश्यक है, बच्चों का शैक्षणिक विकास होता है। कार्यक्रम में सहायक प्रिंसिपल कविता, अध्यापक ज्योति राका, राजेश कुमार दुलारा, केशव लाल शर्मा, मालविका टेक्निकल सर्विसेज के स्टाफ राजू गुर्जर, विकास, मदन कुमार उपस्थित रहे।




रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान
