शिविर का संयुक्त शुभारंभ EP आर. के. तिवारी एवं EVP राजीव त्यागी द्वारा किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ. ए. के. सिंह (मेडिकल ऑफिसर – चीनी मिल), डॉ. स्वेता सिंह डेंटल केयर, डॉ. फ़ैज़ल सिद्दीकी (सिद्दीकी नेत्रालय ने अपनी विशेषज्ञ सेवाएँ प्रदान कीं।
शिविर के सफल आयोजन में HR नवीन तिवारी, अविनाश , रवि तथा कम्पाउंडर निपेन्द्र दुबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनकी समर्पित प्रयासों से यह कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हो सका।
इस शिविर में कुल 532 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा सभी को निःशुल्क उपचार और दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने हेतु मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की यह पहल अत्यंत सराहनीय रही। एच आर हेड नवीन तिवारी ने बताया संस्था आगे भी इसी प्रकार के जनहितकारी कार्यों को निरंतर जारी रखेगी।






रिपोर्टर गोविंद गिरी
लोकेशन नरकटियागंज
