दोनों मेरठ के अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ते हैं। छात्रा दुहाई के एक कॉलेज से BCA कर रही है और छात्र राजनगर एक्सटेंशन के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा है। दोनों के कॉलेजों को नोटिस भेजा गया है और जवाब मांगा गया है। घटना के बाद से दोनों कॉलेज नहीं पहुंचे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
24 नवंबर को दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन में छात्र-छात्रा अश्लील हरकत कर रहे थे। पूरी घटना ट्रेन में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। घटना के समय कोच में अन्य यात्री भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा।
DBRRTS के सुरक्षा प्रमुख दुष्यंत कुमार ने गाजियाबाद के मुरादनगर थाने में 22 दिसंबर को तहरीर दी। इसमें लिखा- 24 नवंबर, 2025 को शाम 4 बजे नमो भारत ट्रेन के प्रीमियम कोच-23 में अश्लील कृत्य सामने आया। जिसमें एक पुरुष और एक महिला शामिल थे। ट्रेन दुहाई से मुरादनगर की तरफ जा रही थी।
हमारे क्लाइंट ने 2 दिसंबर बताया कि ट्रेन ऑपरेटर ने केबिन में मोबाइल का इस्तेमाल किया। इसकी जांच की गई। इसमें सामने आया कि रिषभ नाम के ऑपरेटर ने बिना अनुमति और बिना सूचना के अपने से ट्रेन के अंदर मोबाइल का यूज किया।
जो हमारी कंपनी के नियमों और स्थायी आदेश का सीधा उल्ल्घंन है। 3 दिसंबर को ही हमारी कंपनी ने ऑपरेटर रिषभ को सेवा से बर्खास्त कर दिया। इसी ऑपरेटर ने यह वीडियो वायरल किया है। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

मेरठ
दीपक पुरी
