बोले – दम है तो UP की तरह एनकाउंटर करके दिखाओ।
फरीदाबाद हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर प्रदेश के DGP ओपी सिंह पर निशाना साधा है। सोमवार को फरीदाबाद पहुंचे दुष्यंत ने DGP की भाषा को असभ्य बताते हुए कहा कि गाड़ियों या मोटरसाइकिल के मॉडल से अपराध नहीं रुकते, बल्कि मजबूत कानून-व्यवस्था से अपराध पर लगाम लगाई जाती है।
“आप बाइक चलाते हैं, कोई कह दे गुंडे चलाते हैं तो?”
दुष्यंत चौटाला ने DGP के पुराने बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि थार और बुलेट को ‘गुंडों की सवारी’ कहना सभ्य भाषा नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि अगर कोई व्यक्ति मोटरसाइकिल चलाता है और कल कोई कह दे कि यह तो गुंडे चलाते हैं, तो क्या यह सही होगा? हमने तो सिर्फ व्यवस्था पर सवाल उठाया था।
MDU और सिरसा की घटनाओं का दिया उदाहरण
पूर्व डिप्टी सीएम ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बुधवार को ही रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में एक स्कॉर्पियो गाड़ी युवकों पर चढ़ा दी गई। वहीं सिरसा में 4 साल की बच्ची का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। ऐसे में सरकार बताए कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था कहां है?
“दम है तो यूपी पुलिस की तरह एनकाउंटर करें”
दुष्यंत ने DGP को चुनौती देते हुए कहा कि कानून के मुखिया का काम व्यवस्था दुरुस्त करना है, न कि ऐसी शब्दावली से मुद्दे से भटकाना। उन्होंने यूपी पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि वहां एक दिन में 14 जिलों में 10 एनकाउंटर हुए। हरियाणा में यह क्यों नहीं होता? अगर पुलिस में दम है तो काम करके दिखाए।
“शराब बिकवाने के लिए पुलिस सुरक्षा देनी पड़ रही”
यमुनानगर का जिक्र करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यहां शराब के ठेके बिकवाने के लिए ठेकेदारों को पुलिस सुरक्षा दी। दुकानों के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर पुलिस तैनात की गई। हालात ऐसे हैं कि शराब बिकवाने के लिए पुलिस लगानी पड़ रही है। उन्होंने DGP से पूछा कि पिछले दो महीनों में कानून-व्यवस्था में कितना सुधार हुआ है?
“थार महिलाएं भी चलाती हैं, तो क्या वे गुंडी हैं?”
दुष्यंत ने कहा कि आज थार सबसे ज्यादा महिलाएं चला रही हैं, तो क्या वे गुंडी हैं? उन्होंने दावा किया कि सबसे ज्यादा अपराध छोटी गाड़ियों से होते हैं। इसकी पुष्टि के लिए उन्होंने RTI दाखिल की है। जवाब मिलते ही मीडिया के सामने आंकड़े रखे जाएंगे कि कितने अपराधों में थार-बुलेट और कितनों में छोटी गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ।
संगठन मजबूत करने के निर्देश
जिला फरीदाबाद में दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि 26 जनवरी से पहले सभी सेलों का संगठन हलका स्तर तक पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि हालिया रैली के बाद कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ा है और दुष्प्रचार के कारण दूर हुए कई पुराने साथी वापस लौट रहे हैं।
मनरेगा और ऑनलाइन रजिस्ट्री पर भी साधा निशाना
दुष्यंत ने मनरेगा योजना का नाम बदलने को व्यर्थ बताया और कहा कि असली मुद्दा रोजगार का है, जो छीना जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी खजाने से चोरी हो रही है, लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सब हंसकर टाल देते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्री में लोगों को टोकन तक नहीं मिल पा रहे।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, प्रदेश सचिव प्रेम सिंह धनखड़, जिला प्रवक्ता अनिल ख़ुटेला,युवा जिला अध्यक्ष पवन जाखड़, महिला जिला अध्यक्ष हरमीत कौर,सुदेश ग्रोवर, जितेंद्र चौधरी,करामत अली,देवेंद्र बैरागी, नाहर सिंह चौहान,अमर सिंह दलाल, परविंदर कौशिक,संदीप कपासीया, मोहित मंदकोल,रोहित बैरागी, दिनेश मिश्रा, राजवीर गुजर,रवि शर्मा,गजेंद्र भड़ाना, टिका राम भरद्वाज, श्रवण त्यागी,धीरज ठाकुर, सुबोध चंद्रवंशी, मो शरीफ,सतवीर सिंह डागर,दरियाब टोंक, राजेश डागर,शिव चरण, डॉ अकबर,समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसके अलावा अंकित मालिक, हरदीप तेवतिया, कर्मवीर नरवाल, राम हरि चौहान, बिट्टू नरवाल, लक्ष्मण भाटी, अशोक कुमार, दीपक रेढू, डालू तेवतिया, अभिषेक शर्मा,अनिल डागर, राहुल अत्री, निर्मल राव, रविंद्र दहिया , राजीव शर्मा , राजीव मालिक, हकीकत राय पिपलानी, वीरेंद्र प्रसवाल, प्रदीप सिंह, ने जेजेपी का दामन थामा।


फरीदाबाद, हरियाणा।
मोहित सक्सेना।
