नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में विंटर कार्निवाल महोत्सव के पहले दिन देर रात गायक कलाकार परमिश शर्मा का कार्यक्रम चल रहा था। कि अचानक कुछ युवकों ने रंग में भंग डाल दिया और कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा। जबकि बार बार मंच से अनुरोध किया जा रहा था कि जो लोग मंच के आसपास आ गए हैं वह पीछे चले जायें पर किसी ने भी सुनी। इसी बीच कुछ पत्रकार साथियों द्वारा कार्यक्रम की कवरेज के लिये आगे बढ़ रहे थे कि युवाओं ने रोक दिया और पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की होने लग गई। पुलिस प्रशासन ने युवाओं को बहुत सम्भालने की कोशिश की पर सब नाकाम साबित होगी। हंगामा को देखते हुए कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने पुलिस कर्मियों को कुछ निर्देश दिए और चलते बने। जिला अधिकारी ललित मोहन रयाल भी उनके पीछे पीछे चलते बने। अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय, एस पी जगदीश चन्द्रा, सीओ सिटी समेत तमाम जिला प्रशासन , पुलिस, कर्मचारी युवाओं को समझाते रहे पर एक नही मानी तो कार्यक्रम को देर रात जल्दी ही समाप्त कर दिया।अलबत्ता कोई अप्रिय घटना नही घटी। आज तमाम सोशल मीडिया में तरह तरह की चर्चाओं से बाज़ार गर्म है। और पहले दिन का विंटर कार्निवाल देर रात हंगामा के भेंट चढ़ गया। जबकि बता दें 24, व 25 दिसम्बर का कार्यक्रम अभी शेष बचा हुआ है।

रिपोर्ट। ललित जोशी
नैनीताल।
