फरीदाबाद सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SDIET), फरीदाबाद को यह घोषणा करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि संस्थान के बीबीए – डिजिटल मार्केटिंग (सत्र 2022–2025) के छात्र दिव्यांश अरोड़ा ने विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने 9.236 की उत्कृष्ट सीजीपीए के साथ यह गौरवपूर्ण सफलता अर्जित की। यह उपलब्धि न केवल दिव्यांश अरोड़ा की निरंतर मेहनत, अनुशासन और शैक्षणिक उत्कृष्टता को दर्शाती है, बल्कि सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की मजबूत अकादमिक संस्कृति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था और छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण को भी प्रतिबिंबित करती है।
इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांश की यह सफलता उनकी प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता की भावना का परिणाम है तथा यह एसडीआईईटी के उस संकल्प को सुदृढ़ करती है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को उनकी पूर्ण क्षमता तक पहुँचने के लिए प्रेरित किया जाता है।
वहीं प्रबंधन अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष (HOD) डॉ. मनप्रीत कौर ने बताया कि यह उपलब्धि बीबीए – डिजिटल मार्केटिंग कार्यक्रम में अपनाए गए अकादमिक कठोरता, व्यावहारिक शिक्षण और निरंतर मार्गदर्शन का प्रतिफल है, जिसने छात्र को विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वोच्च स्थान दिलाया। संस्थान का प्रबंधन, समस्त शिक्षकगण एवं एसडीआईईटी परिवार दिव्यांश अरोड़ा को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देता है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

फरीदाबाद, हरियाणा।
मोहित सक्सेना।
