

मुंगेली जिले के ग्राम कुधुरताल में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश बरामद की गई। मृतक की पहचान कोमल बंजारे, निवासी ग्राम डुमरहा, जिला मुंगेली (छत्तीसगढ़) के रूप में की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर मृतक का शव जमीन पर पड़ा मिला, वहीं पास में उसकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त अवस्था में गिरी हुई पाई गई। शव पर चोट के निशान भी देखे गए हैं, जिससे हत्या अथवा सड़क दुर्घटना—दोनों आशंकाएं जताई जा रही हैं।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि,> “मामला गंभीर है। सभी पहलुओं—हत्या और दुर्घटना—को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”फिलहाल, पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है तथा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि घटना से पहले युवक किसके संपर्क में था और वह कुधुरताल कैसे पहुंचा।क्षेत्र में घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस ने जल्द मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है।—
रिपोर्ट : उमेश दिवाकर
