फरीदाबाद।
बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया गया है। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को सूबेदार कॉलोनी (सैनिक स्कूल के निकट) और ऊँचा गांव की विभिन्न गलियों में सीवर लाइन डालने के कार्य का विधिवत मुहूर्त एवं शिलान्यास किया।
नगर निगम द्वारा सूबेदार कॉलोनी और ऊँचा गांव की कुल 8 गलियों में लगभग 18 लाख रुपये की लागत से सीवर लाइन डाली जाएगी। सीवर लाइन बिछाने के उपरांत संबंधित गलियों का पुनर्निर्माण भी कराया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को लंबे समय से चली आ रही सीवर संबंधी समस्याओं से स्थायी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़वासियों को मूलभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड और कॉलोनी में चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य कराए जा रहे हैं, ताकि लोगों को बेहतर जीवन सुविधाएं मिल सकें।
कार्यक्रम में भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, नॉमिनेट पार्षद योगेश शर्मा, पार्षद किरण बाला, पूर्व पार्षद हरप्रसाद गौड़, महावीर सैनी, पवन सेनी, सुनील सैनी, सुषमा यादव, सीएम विंडो एमिनेंट सदस्य पवन कुमार सहित बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।
इसके उपरांत ऊँचा गांव में विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने “स्वदेशी अपनाओ, हर घर स्वदेशी” अभियान के तहत लोगों के घरों पर स्टिकर लगाकर आत्मनिर्भर भारत के संदेश को आगे बढ़ाया और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर पूर्व पार्षद बुद्धा सैनी, राजकुमार शर्मा, जेपी मास्टर, सुनील शास्त्री, विपिन त्यागी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।



फरीदाबाद, हरियाणा।
मोहित सक्सेना।
