कांधला कस्बे व क्षेत्र में सरेआम नशा का कारोबार कर जमकर काट रहे चांदी.. इसे रोकने के लिए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है।
इधर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है
जिसे छुड़वाने के लिए दलालो का भी थाने मे जमावड़ा लग चूका है
पकड़े गए स्मैक तशकर के कब्जे से भारी मात्रा मे स्मैक बरामद हुई है` पूरा मामला कस्बे के सलेमपुर मार्ग का है जहा स्मैक के कारोबार करने वाले क़ो गिरफ्तार कर थाने ले आई है_

कांधला
रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
