
10 दिसंबर 2024गोंदिया: रायपुर नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 पर सड़क अर्जुनी तालुका अंतर्गत ग्रामदेवपायली के पास शशिकरण मंदिर के पास रायपुरकाडु से नागपुर की ओर जाने वाली 16 नंबर की सर्विस रोड पर सुरक्षा बैरिकेडिंग न होने के कारण फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है आज 10 दिसम्बर की शाम करीब पांच बजे मोटर सायकल को बचाने ट्रेलर खाई में गिरा गाड़ी नं CG 22 J 7303 नं बिना बैरिकेडिंग के वजह से ट्रेलर गहरी खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। भूपेन्द्र अम्बरनाथ यादव उम्र 35 वर्ष भिलाई के रहने वाले हैं और घटना की जानकारी मिलते ही बीट जमादार विजय कोटांगले घटना स्थल पर पहुंचे और महावितरण कार्यालय में लाइट बंद करने को कहा और महावितरण के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. डुग्गीपार पुलिस कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्ट : जुबेर शेख
