आज उड़ान ग्लोबल स्कूल, फतेहगंज पश्चिमी में एन.एस.डी. (दिल्ली) से पधारे श्री राम प्रताप राजपूत एवं सुश्री सोनिया जी द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. गिरीश चंद्र यादव (ए.डी.आई.ओ.एस., बरेली) ने अपने बहुमूल्य समय देकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया तथा विद्यालय के चेयरमैन श्री गजेन्द्र पटेल जी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बरेली डा. हरि ओम शर्मा आप द्वारा समाज के प्रति निभाए जा रहे उत्तरदायित्व की सराहना की।
कार्यक्रम में प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें समाज में व्याप्त कुरीतियों—जैसे जातिवाद, अंधविश्वास तथा मीडिया के सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव—को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
इसी क्रम में रोबो कार प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसने बच्चों में विज्ञान एवं तकनीक के प्रति उत्साह का संचार किया।
एबैकस प्रशिक्षण के दौरान सरिता महर ने विद्यार्थियों को एबैकस की उपयोगिता समझाते हुए बताया कि किस प्रकार इस विधि से गणित को सरल और रोचक बनाया जा सकता है।
शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. भारत गंगवार ने बच्चों को आपातकालीन स्थिति में सीपीआर देने की विधि का व्यावहारिक प्रदर्शन कर महत्वपूर्ण जीवनरक्षक जानकारी प्रदान की।
विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पिंकेश शर्मा की रिपोर्ट बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *