बरेली: बरेली मे रात बड़ा बाईपास पर हादसा हो गया सड़क पार कर रहे टेंपो को कैंटर की टक्कर हो गई. जिसमें टेंपो में सवार दंपति की मौत हो गई उनकी बेटी और चालक घायल हो गए बरेली के बड़ा बाईपास पर शनिवार रात ग्यारह बजे तेज रफ्तार कैंटर और टेंपो की टक्कर हो गई. हादसे में शादी समारोह से लौट रहे टेंपो सवार दंपति की मौत हो गई. दंपति की बेटी और टेंपो चालक घायल हो गए, हादसे के बाद जाम लग गया इज्जतनगर थाना पुलिस ने वाहनों को हटवा कर यातायात शुरू करवाया.
थाना प्रभारी इज्जत नगर विजेंद्र सिंह ने बताया कि आह्लादपुर चौकी क्षेत्र में पटेल ढाबे के सामने टेंपो सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार कैंटर से उसकी टक्कर हो गई इससे टेंपो में बैठी सिद्धार्थनगर कॉलोनी निवासी 44 वर्षीय सरिता की मौके पर ही मौत हो गई उनके पति पंकज सिंह और 12 साल की बेटी अंशिका व टेंपो चालक सिद्धार्थ नगर के ही जाहिद घायल हो गए इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों घायलों को एंबुलेंस अस्पताल भिजवाया रास्ते में पंकज सिंह की मौत हो गई अंशिका का व जाहिद का उपचार चल रहा है दंपति के सब मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं.पुलिस की जांच में पता चला है कि पटेल ढाबे के पास एक बारात घर में शादी समारोह था यही से निकलकर यह परिवार घर जा रहा था. कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि कंटेनर के अगले हिस्से में टेंपो फस गया इस स्थिति में काफी दूर तक घिसातता चला गया हालांकि पुलिस ने ऐसे घटनाक्रम की जानकारी से इनकार किया है.

पिंकेश शर्मा की रिपोर्ट बरेली
