बरेली: सेवानिवृत्त सैनिक ने अपनी पुत्रवधू पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने पुत्रवधू व उसके मायके वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना बारादरी इलाके में रहने वाले एक सेवानिवृत्त सैनिक ने पुत्रवधू पर लेखपाल से अवैध संबंध रखने और दहेज के फर्जी केस में फसाने का आरोप लगाया है. सेवानिवृत्त सैनिक की शिकायत पर बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पीलीभीत बायपास रोड स्थित कालोनी के रहने वाले सेवानिवृत्त सैनिक ने बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे को बताया कि उनके बेटे का विवाह पिछले साल पीलीभीत के बिलसंडा निवासी युवती से हुआ था. विवाह के बाद पता चला पुत्र वधू के अवैध संबंध पीलीभीत के लेखपाल से हैं. लेखपाल से पुत्र बधु सोशल मीडिया पर घंटे चैट होती थी. लेखपाल की पत्नी ने चैट और स्क्रीनशॉट उन्हें भेजे थे. जब पुत्रवधू को उनकी भनक लगी तो वह घर में झगड़ा करने लगी. मौका पाकर दहेज का सारा सामान समेट ले गई, उसने बिलसंडा थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है.
रिटायर सैनिक के मुताबिक, जब बेटा पुत्रवधू को लेने गया तो जमीन मकान और लाइसेंस उसके नाम करवाने का दवाब बनाने लगी. फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी देने लगी. 10 नवंबर को पुत्रवधू घर पर आई और सामान भरकर अपने घर ले गई. इसके बाद पुत्रवधू के पिता और भाई ने फोन पर गोलियों से भून देने की धमकी दी. एसएसपी के आदेश पर बारादरी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपो की जांच कर विवेचना में स्थिति स्पष्ट की जाएगी.

पिंकेश शर्मा की रिपोर्ट बरेली
