सुकमाजिला मुख्यालय सुकमा में प्रति सप्ताह लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार कोलेकर नपा प्रशासन सक्रिय हो गया है। वार्ड क्रं. 13 की पार्षद कांता राठीद्वारा अव्यवस्थित तरीके से लगने वाले इस बाजार को व्यवस्थित ढंग सेलगाने के साथ साथ आदिवासी ग्रामीणों को उचित स्थान देने की मांग की थी।सुकमा नगर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को लेकर नगरपालिका प्रशासनसक्रिय हो गया है। पिछले दिनों नपा के पार्षदो के साथ हुई बैठक मेंसंर्पूण बाजार स्थल को क्रमबद्ध तरीके से लगाने का निर्णय लिया गया।बाक्स……दुरदराज से आने वाले ग्रामीणों के प्रति जताई चिंतासुकमा जिला मुख्यालय में लगने वाले साप्ताहिक बाजार की अव्यवस्था को लेकरवार्ड क्रं. 13 की पार्षद कांता राठी ने पत्र के माध्यम से कलेक्टर सुकमाके साथ साथ नपा को अवगत कराया था। तत्संबंध में पार्षद श्रीमति राठी नेकहा कि कई दफे मेरे स्वयं के द्वारा प्रयास भी किया गया, बावजूद इसके कईव्यवस्थाओं को आज भी सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। खासकर साप्ताहिक बाजारसुकमा में दूर दराज से टोकने में सब्जी लेकर आने वाले आदिवासी बहनों वभाईयों को पर्यात्त स्थान नहीं मिल रहा है जिसके कारण उन्हे कोने मेंबैठने को मजबूर होना पड़ता है। इस हेतु उन्हे उचित स्थान ससम्मान दिलायाजाना चाहिऐबाक्स…..तीन दशको से कपड़े का व्यवसाय कर रहे व्यापारी त्रस्तपार्षद ने अपने पत्र में 30 वर्षे से अधिक समय से कपड़े का व्यापार कर रहेव्यवसायियों का दर्द का भी जिक्र किय। श्रीमति राठी ने कहा कि उडीसा सेआने वाले कपडा व्यवसायी सडक किनारे कपड़े की दुकान लगाकर व्यवसाय करते हैजिसके कारण पिछले 20 से 30 वर्षों से कपडा व्यवसाय करने वालों को भारीदिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और उनका व्यवसाय भी चैपट हो रहा है।उडीसा से आने वाले कपडा व्यवसायी को कपड़ो दुकान की ओर लगाने हेतु निर्देशदिया जाये ।बाक्स….अध्यक्ष ने भी समझा दर्दपिछले दिनों नपा अध्यक्ष हुंगाराम मरकाम ने भी पार्षदों के साथ साप्ताहिकबाजार का निरीक्षण कर व्यापारियों को समझाईश भी दी थी। वार्ड क्रं. 13 कीपार्षद के द्वारा अध्यक्ष को साप्ताहिक बाजार व्यवस्थित करने का आग्रह भीकिया था जिसके बाद उन्होने भी इस पर कार्यवाही करने की बात कही थी।

रिपोर्ट : योगेंद्र सिंह भदौरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *