मुजफ्फरनगर। मीरापुर कस्बे में एक युवती को मोबाइल और वॉट्सऐप पर अश्लील संदेश भेजकर लगातार परेशान करने और धमकाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। उक्त संबंध में पीड़िता की माता की द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मीरापुर थाने में दो नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला मुस्तर्क निवासी एक महिला ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसकी पुत्री के मोबाइल नंबर और वॉट्सऐप पर सलमान पुत्र हानू, निवासी कलावड़ा, थाना खतौली, लगातार अश्लील वॉयस मैसेज भेजकर गाली-गलौज करता है।शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी पुत्री द्वारा विरोध करने पर आरोपी सलमान उसे बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देता है। इससे भी बढ़कर, सलमान तथा उसका साथी भोलू पुत्र साधू, निवासी कलावड़ा, उनकी पुत्री को जबरन उठाकर ले जाने की धमकी भी दे रहे हैं, जिससे पूरा परिवार गहरे भय

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन. मुजफ्फरनगर
