नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में
सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में 28 सितंबर से चला आ रहा महोत्सव आज माँ दुर्गा मैया व अन्य देवताओं के साथ बेंड बाजों, व स्कूल के बच्चों की झांकी के साथ नगर परिक्रमा कर भावुक होकर लोगों ने मैया को विदाई दी। मैया ने वादा किया। वह अगले साल फिर नवरात्र पर्व में दर्शन देने जरूर आयेंगी।

इस मौके पर मां नयना देवीमंदिर में विधिवत धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए ।जिसके बाद मां दुर्गा का डोला नयना देवी मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकाला गया।
आज सुबह मुख्य पुजारी शुभ चक्रवर्ती ने प्रातः महादशमी पूजन किया। जिसके बाद दर्पण विर्सजन और देवी वरण अनुष्ठान हुए। जिसके बाद डोला नगर भ्रमण के लिए निकला। मां का डोला मुख्य बाजार से माल रोड होता हुआ तल्लीताल पहुंचेगा जहां वैष्णो मंदिर से तल्लीताल बाजार होते हुए ठंडी सड़क पर मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। डोला भ्रमण के दौरान हजारों की तादात में भक्त मौजूद रहे। साथ ही भजन मंडली व छोलिया नृतको ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया और स्कूली बच्चों की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही। भ्रमण के दौरान बाजारों में लोगों ने घरों से अक्षत व फूल बरसाकर दुर्गा मां को नमन किया। महोत्सव में बंगाली और कुमाऊनी संस्कृति का समागम देखने को मिला। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ साथ दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *