हीता कस्बे में स्थित चामुंडा माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि महोत्सव भक्ति और सांस्कृतिक परंपराओं के साथ मनाया गया नवरात्रि पर हीता चामुंडा माता मंदिर परिसर में आठ दिवसीय भव्य रामलीला का आयोजन किया गया व विशाल मेले का आयोजन हुआ जिसमें आसपास के गांवो से हजारों की संख्या में श्रद्धालु और दुकानदार जुटते हैं यह मेला ग्रामीण आस्था का केंद्र है और आसपास के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है इसी कड़ी में बुधवार की श्याम चामुंडा नवयुवक मंडल हीता व ग्राम वासियों के संयुक्त तत्वावधान में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ भजन गायक धर्मराज मेजा ने गणपति वंदना से किया उनकी प्रस्तुति ने पुरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया और चामुंडा माता के जयकारों से पांडाल गुंजायमान हो गया संगीता सुथार ने बेठी सिह पर असवार मारी हीता वाली चामुंडा मां, श्री राम का डंका बजवा दिया लंका में बजरंग बाला ने, पेली तो सिमरु माता चामुंडा ये हीता की रानी , चोसठ जोगणिया ऐ देवी रे देवरिया रम जाए जैसे लोकप्रिय भजनों का उपस्थित जन समूह देर रात तक थिरकता रहा
चामुंडा माता मंदिर विकास समिति संगठन मंत्री अवंतिलाल चौधरी ने बताया कि भजन संध्या व विशाल मेले में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे व मेले में खरीददारी की मंदिर में हवन की पूर्णाहुति व ज्वारे विसर्जन के साथ ही नौ दिवसीय नवरात्रि का आयोजन संपन्न हुआ

रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *