इस ऑर्डर में यह भरोसा दिलाया गया है कि अमेरिका, कतर के क्षेत्र, संप्रभुता या महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर ‘किसी भी सशस्त्र हमले’ को ‘अमेरिका की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा’ मानेगा.

इस ऑर्डर में यह भरोसा दिलाया गया है कि अमेरिका, कतर के क्षेत्र, संप्रभुता या महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर ‘किसी भी सशस्त्र हमले’ को ‘अमेरिका की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा’ मानेगा.

नेतन्‍याहू को मांगनी पड़ी माफी  

कई खाड़ी देशों की तरह, कतर भी अमेरिकी सेना की मेजबानी करता है और बदले में कतर को सुरक्षा की गारंटी देता है. अमेरिका के सहयोगी इजरायल की तरफ से हुआ यह हमला कई सवाल खड़े करता है क्योंकि यह कतर के अधिकारियों के लिए एक झटका था. कतर पर हवाई हमले का इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बचाव किया था.

उन्‍होंने दोहा पर हमास को ‘सुरक्षित पनाहगाह’ प्रदान करने का आरोप लगाया. कतर, गाजा में युद्ध खत्‍म करने में मध्यस्थ के तौर पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. 29 सितंबर को ही नेतन्‍याहू ने फोन करके  कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से हमले के माफी मांगी है. 

हमले में हुई थीं कुछ मौतें 

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के अनुसार इजरायल के हमले में खलील अल-हय्या का बेटा मारा गया था. उसने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल के हमले की योजना बनाने में मदद की थी. जबकि चार और लोग और कतर के आंतरिक सुरक्षा बल के एक सदस्य, कॉर्पोरल बदर साद अल-हुमैदी अल-दोसरी की भी मौत हो गई थी. कतर के पीएम ने हमले की निंदा करते हुए इसे ‘एक देश का आतंक’ करार दिया था. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *