आज विधानसभा खतौली जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में खतौली से राष्ट्रीय लोकदल विधायक एवं पश्चिमी यूपी में राजनिति के क्षेत्र मे विशिष्ठ स्थान रखने वाले विधायक मदन भैया ने खतौली में अपने कार्यालय पर अपने क्षेत्रवासियों की जन समस्याएं सुनी ।विधायक जी ने बताया कि प्रत्येक शनिवार व रविवार को मैं अपने क्षेत्रीय लोगों से मिलता हूं उनकी समस्याएं सुनता हूं । आपने कहा प्रदेश में देश में सौहार्द कायम होना बेहद आवश्यक है अमन चैन के बिना देश का विकास रुक जाता है मैं अपने क्षेत्र में काफी विकास करा चुका हूं तथा मेरे क्षेत्र में त्रिवेणी खतौली चीनी मिल है जिसकी घटतौली पर मैंने पिछले वर्ष ही अंकुश लगा दिया था ।किसानों के साथ जरा भी नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं होगी । जो भी किसान कोई समस्या लेकर मेरे पास आता है उसे में तत्काल ही अधिकारियो से तथा स्वंय निराकरण करा देता हूं । विधानसभा क्षेत्र तथा मुजफ्फरनगर की जनता मेरे से प्रसन्न है ।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *