श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में प्रतिष्ठित कम्पनी कैडमैक्स सोल्यूषंस प्रा0लि0 ने अपने क्लाइंट मनी सॉल्यूशंस प्रा0 लि0 के लिये महाविद्यालय के विभिन्न पाठयक्रमों के 57 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर कम्पनी के मैनेजर अनुज शर्मा एवं एच.आर. रिक्रूटर जैनित माइकल का संस्थान के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान एवं चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोओर्डिनेटर आशीष चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इसके उपरान्त कम्पनी प्रतिनिधि अनुज शर्मा ने पॉवर प्वांइट प्रजेंटेशन द्वारा सभी विद्यार्थियांे को कम्पनी के बारे मंे जानकारी देते हुए बताया कि कैडमैक्स प्रा0 लि0 एक थर्ड पार्टी एजेंसी है जो मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एण्ड एन्टरप्रिन्योरशिप के छात्रों को चयनित करती है इसी के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को बिजनेस डेवलपमेंट, फील्ड सेल्स, कस्टमर केयर सपोर्ट आदि के लिये चयनित किया।
प्लेसमेन्ट प्रक्रिया के अन्तर्गत कम्पनी प्रतिनिधि ने छात्रों की क्षमता को जांचने हेतु एच0आर0, ने संचार कौशल(कम्यूनिकेशन स्क्लि) के आधार पर साक्षात्कार लिया। इस चयन प्रक्रिया में श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के 190 छात्र/छात्राऐं सम्मिलित हुये। साक्षात्कार के उपरांत सभी 57 चयनित प्रतिभागियों को कम्पनी द्वारा आफर लैटर प्रदान किये गये।
चयनित छात्रों ने अपने प्लेसमेंट के लिये श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज का आभार व्यक्त किया तथा यह भी कहा कि श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज हमारी शिक्षा के साथ-साथ उज्जवल भविष्य के निर्माण में सहायक है।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के सभी सदस्यों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर की ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल ने वर्तमान में छात्रों को रोजगार दिलाने में अभूतपूर्व कार्य किया है साथ ही सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें दीं तथा अचयनित विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुये आश्वासन दिया कि कॉलेज टेªनिंग एवम् प्लेसमैन्ट उनके लिये लगातार प्रयास कर रहा है तथा भविष्य में उन्हें और भी विकल्प मिलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियांे को स्वकेन्द्रित होकर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों तथा नई तकनीकों से परिचित रहना चाहिए। उनके अनुसार औद्योगीकरण ने रोजगार के कई अवसर उपलब्ध कराये है। अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि कॉलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें।
श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान ने कंपनी के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और उनसे भविष्य में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज से जुडे़ रहकर टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने का आग्रह किया एवं सभी चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई दी।
इस अवसर पर श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के चीफ टैªनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट कोर्डिनेटर प्रो0 श्री आशीष चौहान ने कहा कि प्लेसमैन्ट के बढ़ती चयन प्रक्रियाओं से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न हैं तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने जनपद एवम् देश का नाम रोशन करेंगे।
प्लेसमेंट ड्राइव का कुशल संचालन श्रीमती शिवानी कौशिक ने किया। मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी श्री आशीष चौहान के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कु0 माधवी कौशिक, कु0 निशि आदि सभी प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।

लोकेशन.. मुजफ्फरनगर
पंडित जुगनू शर्मा
