संस्थान में सुबह निदेशक प्रोफेसर अतवीर सिंह की अगुवाई में यज्ञ संपन्न हुआ।
इसके पश्चात ओरिएंटेशन कार्यक्रम में नवागंतुक छात्र-छात्राओं को विभाग तथा विश्वविद्यालय की सुविधाओं परंपराओं तथा शिक्षा पद्धति के विषय में अवगत कराया गया।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से संस्थान निदेशक प्रोफेसर अतवीर सिंह, अनुशासन समिति संयोजक डॉ रवि प्रकाश, एमबीए कोऑर्डिनेटर डॉ राहुल शर्मा, एमबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन कोऑर्डिनेटर इंजीनियर मनी गर्ग, बीबीए कोऑर्डिनेटर डॉ संजय सिंह एवं डॉ रीना सिंह, बीबीए (एच ए) कोऑर्डिनेटर डॉ प्रिया सिंह ने संबोधित किया तथा नव आगंतुक छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परंपराओं के साथ-साथ अच्छे व्यक्ति तथा देश के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम के पश्चात विभाग के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किए गए।
डॉ अनिल कुमार, डॉ आरके सिंह, डॉ माधव सारस्वत, डॉ स्वाति शर्मा, डॉ नीरज सिंह, डॉ पूजा चौहान, डॉ नेहा गर्ग, डॉ शिखा वशिष्ठ,डॉ शिवानी, डॉ स्वाति अग्रवाल, डॉक्टर अनीता जैन आदि शिक्षक एवं प्लेसमेंट ऑफिसर मनु शर्मा, पुस्तकालय सहायक डॉ रवीशा देवी, सपोर्टिंग स्टाफ अनुज, सहदेव,शिवम, जय भारत मोहित अवनीश सहदेव अमित तथा पंकज आदि उपस्थित रहे।
सुबह यज्ञ का आयोजन विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के शिक्षक ओमपाल शास्त्री द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में पलक, जिया, यशी, तनिष्का, दीप्ति, रिया, आन्या, रोहन, आदर्श, अनन्या तथा सानिया आदि विद्यार्थियों का सहयोग रहा।



