
भिलाई नगर 07 दिसंबर 2024:- सेंट्रल एवेन्यू पर भारतीय स्टेट बैंक सेक्टर 1 के सामने सड़क हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई है वही दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें उपचार के लिए सेक्टर 9 अस्पताल भेजा गया है घटना संध्या 7:30 बजे के करीब की है तेज रफ्तार कर केंद्रीय बिंदु में पेड़ को ठोकर मारने के बाद सेक्टर 3 CISF क्वार्टर की तरफ पलट गईपुलिस के अनुसार सफेद कलर की स्विफ्ट कर सीजी 07AT 2620 में जी पॉकेट क्वांटम नंबर 20b मरोड़ा सेक्टर निवासी लोकेंद्र उइके 32 वर्ष, परमवीर सिंह 30 वर्ष, दीपिका कौर 30 वर्ष, पूनम कौर 24 वर्ष सवार थे कार तेज रफ्तार से मुर्गा चौक से सेक्टर 9 की तरफ जा रही थी स्टेट भारतीय स्टेट बैंक सेक्टर 1 से पहले कार चालक कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और रोड के किनारे पेड़ को ठोकर मारने के बाद कार पलट गई कार के सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया।मुर्गा चौक से सेक्टर 9 की ओर जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार पेड़ को ठोकर मारने के बाद झाड़ियां में पलट गई कार में सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही कार में सवार एक महिला को पुलिस वाहन से सेक्टर 9 अस्पताल भेजा गया किंतु रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया जबकि कार में सवार दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं पुलिस के अनुसार कार में दो पुरुष और दो महिला सवार थे।घटना की जानकारी लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिलाई शहर सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी, भट्टी थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक भरत कुमार चौधरी पुलिस टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया। कर में सवार एक महिला सहित दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।
रिपोर्ट : राम नरेश सिंह
