


*डोंगरगढ़, 20 सितम्बर 2025- डोंगरगढ़ पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि कानून तोड़ने वालों के लिए यहां कोई जगह नहीं है।
अवैध शराब बिक्री और परिवहन पर पुलिस की कड़ी कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। सिर्फ एक दिन की कार्रवाई में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी मात्रा में शराब और दो वाहन जप्त किए हैं।
पहला मामला (आरोपी गिरफ्तार):मुखबिर सूचना पर पुलिस ने गुलाब राम साहू (उम्र 53 वर्ष, निवासी मुरमुदा) को ग्राम कुरूभाठ पिपरिया मोड़ के पास दबोच लिया।
आरोपी अपनी मोटरसाइकिल (CG 08 NA 7226) में शराब की तस्करी कर रहा था।
ज़ब्त सामान: 20 पौवा देशी प्लेन,
15 पौवा अंग्रेजी शराबकुल मात्रा: 6.300 बल्क लीटरकीमत: ₹3400/-
मोटरसाइकिल की कीमत: ₹65,000/-पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
दूसरा मामला (आरोपी फरार, शराब व वाहन बरामद):गश्त के दौरान बोरतलाब रोड पर एक नीली एक्टिवा (Honda Activa) तेज रफ्तार से गुजरती दिखाई दी।
पुलिस ने रुकवाने की कोशिश की लेकिन चालक भाग निकला। पीछा करने पर वाहन जंगल के कच्चे मोड़ पर गिर पड़ा।
चालक मौके से फरार हो गया लेकिन वाहन व शराब बरामद हो गई।ज़ब्त शराब:93 नग किंगफिशर स्ट्रांग बियर (मप्र निर्मित) – 46.5 लीटर12 नग गोवा स्पेशल व्हिस्की (सिर्फ मप्र बिक्री हेतु) – 9 लीटरकुल मात्रा: 55.5 बल्क लीटरकुल कीमत: ₹91,264/-जप्त वाहन: Honda Activa (कीमत ₹70,000/-)फरार आरोपी की तलाश जारी है।
दोनों मामलों में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के निर्देशन में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक मुजीब रहमान कुरैशी, प्रधान आरक्षक राणा प्रसन्न गजभिये, आरक्षक चंद्रशेखर साहू, किशन कुमार चंद्रा, योगेश साहू, अरुण मनहर, अजय पाटले, चितेष गात्रे, और युगेन्द्र देशमुख की अहम भूमिका रही।
थाना डोंगरगढ़ पुलिस ने साफ संदेश दिया है –“अवैध शराब तस्कर हों, सटोरिये हों या असामाजिक तत्व – अब डोंगरगढ़ में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। कानून तोड़ने वालों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।”
रिपोर्ट- एन के सिन्हा
