आप को बता दें कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही वन मंडल में आज सुबह जैसे ही एक बाघ के विचरण करने की खबर लगी क्षेत्र में भय और दशरथ का माहौल बन गया सोशल मीडिया में तो तुरंत ही फोटो और वीडियो वायरल होने लगी मरवाही वन मंडल के जंगल में बाघ के होने की पुष्टि करते हुए डीएफओ रौनक गोयल ने बताया कि बाघ के पैरों के निशान हैं बाघ परासी धरहर के पास देखा गया है। हाल ही में एक बाघ को अनूपपुर जिले के अमरकंटक क्षेत्र के आसपास भी देखने की खबर मीडिया में प्रसारित हो रही थी तो वहीं लोगों में कयास लगाए जा रहे हैं की कहीं यह बाघ वही से विचरण करते हुए तो इधर नहीं आ गया ।आपको बात दे की मरवाही वन मंडल में वर्षों पूर्व बाघों की होने की पुष्टि हुई थी किंतु काफी समय से विलुप्त बाघ के एक बार फिर दिखाने से लोगों में कौतूहल का विषय बन गया है । वैसे तो मरवाही वन मंडल में भालू और हाथी की मौजूदगी और आतंक से ग्रामीण वैसे ही परेशान थे वहीं क्षेत्र में बाघ के एक बार फिर से आ जाने से लोगों में भय और दहशत का माहौल है । वैसे वन विभाग इस बाघ पर लगातार नजरे बनाए हुए हैं और सुरक्षा के उपाय को सुनिश्चित करने के प्रयास कर रहा है ।

रिपोर्ट : जीतेन्द्र सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *