Andy Pycroft, Asia Cup 2025: ‘हैंडशेक’ विवाद के बीच एक म्यूटेड वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे साझा करते हुए बताया जा रहा है कि एंडी पॉयक्रॉफ्ट ने अपनी गलती के लिए पाकिस्तानी कप्तान और मैनेजर से माफी मांग ली है.

Andy Pycroft, Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे ‘हैंडशेक’ विवाद के बीच एक म्यूटेड वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो को इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि मैच रेफरी एंडी पॉयक्रॉफ्ट ने अपनी गलती के लिए पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा और उनके मैनेजर से माफी मांग ली है. हालांकि, सूत्रों की माने तो पाइक्रॉफ्ट ने सिर्फ ‘गलतफहमी’ के लिए माफी मांगी है. पाइक्रॉफ्ट ने जोर देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ आयोजन स्थल प्रबंधक का एक मैसेज दिया था और किसी भी तरह के आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया था.

भारत बनाम पाक मैच से शुरू हुआ विवाद 

‘हैंडशेक’ विवाद भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से शुरू हुआ हुआ. दोनों टीमों के कप्तानों ने टॉस के बाद हाथ नहीं मिलाया था. यही नहीं मैच जब समाप्त हुआ तब भी भारतीय खिलाड़ी हाथ मिलाए बगैर अपने कमरे में चले गए. तब से यह मामला तूल पकड़ा हुआ है. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मानना है कि मैच रेफरी एंडी पॉयक्रॉफ्ट ने दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने के लिए कहा था. यही वजह है कि वह पॉयक्रॉफ्ट को प्रतियोगिता से हटाने की लगातार मांग कर रहे हैं. हालांकि, आईसीसी ने पीसीबी के इस मांग को खारिज कर दिया है. 

एशिया कप 2025 के संपन्न हुए 10वें मुकाबले में भी पॉयक्रॉफ्ट मैच रेफरी की भूमिका में नजर आए थे. टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला बीते 17 सितंबर 2025 को पाकिस्तान और UAE के बीच खेला गया था. जहां पाक टीम 41 रन से बाजी मारने में कामयाब रही. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *