Sapna Choudhary Interview: सपना चौधरी ने एनडीटीवी से खास बातचीत में बताया कि वह परफॉर्मेंस से पहले कतई रिहर्सल नहीं करती हैं. वजह जानकर रह जाएंगे हैरान?

नई दिल्ली:
सपना चौधरी ने बताया स्टेज पर कहां से आती है ताबड़तोड़ एनर्जी
रिहर्सल पर बात करते हुए सपना चौधरी (ने जो बताया वो सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. सपना ने बताया कि किसी भी लाइव परफॉर्मेंस से पहले वो किसी भी तरह की रिहर्सल नहीं करतीं. जी हां सपना स्टेज पर बिल्कुल खाली शांत दिमाग के साथ उतरती हैं भगवान शिव का नाम लेती हैं और बस डांस शुरू कर देती हैं. सपना ने बताया कि तैयारी के नाम पर वो केवल गाना सुनती हैं. जिस भी गाने पर उन्हें परफॉर्म करना होता है वह कोशिश करती हैं कि उसे अच्छे से सुन लें और बस गाना सुनकर वह स्टेज पर उतर आती हैं. इससे साफ है स्टेज पर होने वाली लाइव परफॉर्मेंस की कोई कोरियोग्राफी नहीं होती.
सपना चौधरी ने बताया स्टेज पर कहां से आती है ताबड़तोड़ एनर्जी
रिहर्सल पर बात करते हुए सपना चौधरी ने जो बताया वो सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. सपना ने बताया कि किसी भी लाइव परफॉर्मेंस से पहले वो किसी भी तरह की रिहर्सल नहीं करतीं. जी हां सपना स्टेज पर बिल्कुल खाली शांत दिमाग के साथ उतरती हैं भगवान शिव का नाम लेती हैं और बस डांस शुरू कर देती हैं. सपना ने बताया कि तैयारी के नाम पर वो केवल गाना सुनती हैं. जिस भी गाने पर उन्हें परफॉर्म करना होता है वह कोशिश करती हैं कि उसे अच्छे से सुन लें और बस गाना सुनकर वह स्टेज पर उतर आती हैं. इससे साफ है स्टेज पर होने वाली लाइव परफॉर्मेंस की कोई कोरियोग्राफी नहीं होती.
सपना चौधरी का वीडियो
सपना चौधरी ने कहा कि वो जैसा डांस एक बार करती हैं कभी खुद भी उसे रिपीट नहीं कर सकतीं क्योंकि कुछ भी प्लान्ड नहीं होता. वहीं सपना चौधरी म्यूजिक वीडियो (Sapna Choudhary Video) के लिए उन्हें अच्छी खासी मेहनत करनी होती है क्योंकि उसके लिए कोरियोग्राफी होती है. स्टेप सही कोरियोग्राफी और लिरिक्स के हिसाब से बैठाने होते हैं ऐसे में ये म्यूजिक वीडियो बनाना थोड़ा अलग काम होता है.
