नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास समेत पूरे उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश व नदी नाले उफान पर आ जाने से साथ ही पहाड़ो से बड़े बड़े बोल्डर मलुवा आ जाने से कई सड़क मार्ग बंद हो गये।
नैनीताल व उसके आसपास की बात करें तो यहां आल्माकोटेज बिड़ला मार्ग एवं स्नोव्यू को जाने वाले मार्ग पर सड़क के धस जाने से मार्ग पूरी तरह बन्द हो गया जबकि वहा पर रह रहे निवासियों के लिए भी खतरा बन गया। पूर्व में भी इस मार्ग के धसने से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। क्षेत्र वासियों ने उस समय एक नारा दिया था रोड़ नही तो वोट नहीं यह मामला शायद विधानसभा चुनाव के समय 2022 का था। आनन फानन में प्रशासन द्वारा सड़क मार्ग ठीक कर दिया गया था। पर अब फिर मार्ग धस गया है। यही बता दें इस मार्ग से स्थानीय लोगों के साथ साथ स्कूल के बच्चों व पर्यटकों का आना जाना लगा रहता था। जबकि जरूरत का समान भी इसी मार्ग से आता जाता रहता था। लोगों ने इस मार्ग को ठीक करने की प्रशासन से मांग की है।
इधरलगातार दो दिन से भयंकर मूसलाधार बारिश हो रही हैं जिला प्रशासन द्वारा आज ब्रह्नमूर्त पर आदेश जारी किया गया मूसलाधार बारिश को देखते हुए व मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट घोषित किए जाने के कारण स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया। जिससे कई स्कूलों के बच्चों को पता न चलने के कारण उन्हें स्कूल जाना पड़ा और वहां से जब छुट्टी का पता चला तो अभिवावक व बच्चों का बड़ा फदिता हुआ।जिसके चलते कई अभिवावक का कहना है समय से सूचना न मिलने पर फदिता रहा और साथ ही रोष भी व्याप्त है।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *