मुजफ्फरनगर। गुरूवार को छापामार कार्यवाही के दौरान राणा स्टील पर भयंकर हंगामे के कारण जिले भर में हलचल मची रही। सारा बखेड़ा राणा स्टील के निदेशक शाह मौहम्मद राणा पुत्र कादिर राणा के दस्तावेज लेकर भागने से खड़ा हुआ।दीवार कूदकर भागते शाह मौहम्मद ने जीएसटी टीम को भी खूब दौड़ाया। हालांकि उसको दबोच लिया गया। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने डीजीजीआई मेरठ इकाई की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता की शिकायत पर शाह मौहम्मद और उसकी दो बहनों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

कहा जा रहा है कि जब महिला अधिकारी के नेतृत्व में सेंट्रल जीएसटी की टीम राणा स्टील पर पहुंची तो उन्होंने वहां मौजूद शाह मौहम्मद को पकड़ लिया था। उसके कार्यालय में बैठकर टीम ने जांच पड़ताल शुरू ही की थी कि इसी बीच कुछ दस्तावेज उठाकर शाह मौहम्मद वहां से भाग गया। टीम के लोगों ने उसका पीछा किया तो वो वहीं पास में मौजूद सर्वाेत्तम मिल में पहंुच गया। यहां टीम ने शाह मौहम्मद को घेरा तो कर्मचारियों ने टीम को घेरकर बंधक बना लिया। जीएसटी टीम को बंधक बनाकर मारपीट किये जाने की सूचना पर चार पांच थानों की फोर्स के साथ पहुंचे एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने राणा स्टील पर हुए हंगामे और टीम को बंधक बनाने के मामले में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को करीब एक बजे दोपहर जीएसटी अधिकारी के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उनकी टीम यहां राणा स्टील में छापामार कार्यवाही करने के लिए आई थी, तो टीम के साथ बदसलूकी की गई और एंट्री देने से रोका गया।

टीम अंदर गई तो एक व्यक्ति दीवार कूदकर भागने का प्रयास कर रहा था। टीम ने हल्ला मचाया तो दूसरी फैक्ट्री में रेड कर रही जीएसटी की टीम के अधिकारियों ने उसको पकड़ लिया। इसी बीच दोनों फैक्ट्रियों के करीब 300-400 कर्मचारी एकत्र हो गये और शाह मौहम्मद को छुड़ाने के लिए टीम को घेर लिया। टीम ने उसको गाड़ी में बैठाया तो गाड़ी पर पथराव किया गया। टीम के अफसरों के साथ धक्का मुक्की और मारपीट भी हुई। गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। फोर्स ने आकर शांति व्यवस्था कायम की। फोर्स की मौजूदगी में जीएसटी टीम ने अपनी जांच पड़ताल का काम किया है। शाह मौहम्मद को भी हिरासत में रखा गया। टीम लीडर की शिकायत पर पुलिस कार्यवाही करेगी।

कादिर राणा की दो बेटियां, दो भतीजे और एक पुत्र पकड़ा

मुजफ्फरनगर। राणा स्टील पर डीजीजीआई मेरठ से आई टीम द्वारा की गई छापामार कार्यवाही के दौरान हंगामा, पथराव और टीम को बंधक बनाने के आरोप में सिविल लाइन पुलिस द्वारा पूर्व सांसद कादिर राणा के पुत्र सहित उनके परिवार की महिलाओं को भी हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कार्यवाही के दौरान टीम के साथ अभद्रता करने और पुलिस अफसरों का विरोध करने के आरोप में पुलिस ने पूर्व सांसद कादिर राणा के पुत्र शाह मौहम्मद राणा, उनकी दो बेटियां सादिया और सारिया, उनके भतीजे पूर्व विधायक शाहनवाज राणा और सद्दाम राणा को पहले जीएसटी टीम के अधिकारियों से अभद्रता करने के आरोप में हिरासत में लिया गया। बाद में शिकायत मिलने पर सिविल लाइन पुलिस ने इन पांचों को राणा स्टील परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के अनुसार जीएसटी टीम के साथ अभद्रता, बंधक बनाने और पथराव करते हुए गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने यह कार्यवाही की है। मुकदमा लिखा जा रहा है।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *