नफीसा ने अपने अभिनय की शुरुआत 1979 में फिल्म ‘जुनून’ से की थी, जिसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में शशि कपूर थे. इसके बाद वे ‘मेजर साहब’, ‘बेवफा’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘गुजारिश’ और ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्मों में नजर आईं थीं. उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है.

नई दिल्ली:

मशहूर अभिनेत्री नफीसा अली ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीमारी का पता चलने के बाद सर्जरी संभव नहीं है, इसलिए वे फिर से कीमोथेरेपी शुरू कर रही हैं.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट नोट शेयर किया, “एक दिन मेरे बच्चों ने पूछा, ‘जब आप नहीं रहेंगी, तो हम किसके पास जाएंगे?’ मैंने कहा, ‘एक-दूसरे का सहारा लो. मेरा सबसे बड़ा उपहार यही है, भाई-बहन, जो एक ही प्यार और यादें साझा करते हैं. एक-दूसरे की रक्षा करो, और याद रखो. आपका रिश्ता जीवन की किसी भी चुनौती से मजबूत है.'”

नफीसा ने नोट शेयर कर कैप्शन में लिखा, “आज से मेरे सफर का नया अध्याय शुरू. कल मेरा पीईटी स्कैन हुआ… सर्जरी संभव नहीं, इसलिए फिर से कीमोथेरेपी. विश्वास करें, मुझे जिंदगी से प्यार है.” कोलकाता की रहने वाली नफीसा ने 1976 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

नफीसा ने अपने अभिनय की शुरुआत 1979 में फिल्म ‘जुनून’ से की थी, जिसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में शशि कपूर थे. इसके बाद वे ‘मेजर साहब’, ‘बेवफा’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘गुजारिश’ और ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्मों में नजर आईं थीं. उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है.

अभिनेत्री ममूटी के साथ मलयालम फिल्म ‘बिग बी’ में नजर आई थीं. उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘ऊंचाई’ में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता और डैनी डेन्जोंगपा जैसे स्टार्स शामिल थे.

नफीसा अली की पहचान महज एक हीरोइन की नहीं है, वह सोशल वर्क में भी खूब एक्टिव रही हैं. बतौर सोशल वर्कर उन्होंने काफी काम किया है. साथ ही पॉलिटिकली भी वह काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने एक चुनाव भी लड़ा था, लेकिन सफल नहीं हुईं. नफीसा अली ने कर्नल रविंद्र सिंह सोढ़ी से शादी की, उनके दो बच्चे हैं. बच्चों की परवरिश के लिए ही नफीसा ने बार-बार करियर से ब्रेक लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *