

कार्यवाही फिर भी सुधारने का नाम ही नहीं ले रहे हैं बड़ी कार्रवाई कलेक्टर जिला-मुंगेली के निर्देशन एवम जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर साय के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम में आज दिनांक 14/09/2025 कों गस्त के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम डूमरहा थाना चिल्फी आरोपी राजेश कुमार बंजारे के मकान की विधिवत तलाशी लिये जाने पर आरोपी के कब्जे से 35 नग पाव प्रत्येक 180 मिली लीटर कुल 6.3 बल्क लीटर देसी प्लेन शराब कब्जे आबकारी लिया गया । आरोपी के ऊपर आबकारी अधि के धारा 34(1)(क) ,34(2) एवम 59(क) गैरजमानतीय अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्य में लोरमी वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक श्री अमित शाह आबकारी कांस्टेबल हरि चरण खूँटे का योगदान सराहनीय रहा ।
रिपोर्ट : उमेश दिवाकर
