13 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध लेखन एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई । प्रार्थना सभा में सभी कार्यक्रम हिंदी में प्रस्तुत किये। हिंदी शिक्षिका मीना सेन व दीपिका सालवी ने मंच संचालन किया। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर नारे व हिंदी भाषा के महत्व पर निबंध प्रतियोगिता के जरिए अपनी रचनात्मकता और सांस्कृतिक जुड़ाव को अभिव्यक्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृष्णा जनवा ने प्राप्त किया।
नारे लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्षिता पुष्करणा ने प्राप्त किया व कविता प्रतियोगिता में आदित्य गर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान
