

इसी क्रम में आज कों गस्त के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम खेकतरा प्लाट थाना लोरमी आरोपी अवध राम ध्रुव के मकान की विधिवत तलाशी लिये जाने पर आरोपी के कब्जे से 07 बल्क लिटर कच्ची महुआ शराब कब्जे आबकारी लिया गया । आरोपी के ऊपर आबकारी अधि के धारा 34(1)(क) ,34(2) एवम 59(क) गैरजमानतीय अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्य में लोरमी वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक श्री अमित शाह आबकारी कांस्टेबल हरि चरण खूँटे का योगदान सराहनीय रहा ।
रिपोर्ट : उमेश दिवाकर
