दिल्ली के सब्जी मंडी में चार मंजिला बिल्डिंग गिरी, 14 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
दिल्ली के नार्थ दिल्ली के सब्जी मंडी थाना इलाके मे 200 गज पर बनी एक चार मंजिला बिल्डिंग भरा-भरा कर गिरने से पूरे इलाके मे हड़कंप मच गया इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को देर रात करीब 3 :05 बजे मिली जिसके बाद बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंचे गनीमत रही कि जब यह हादसा हुआ समय इमारत के अन्दर कोई मौजूद नहीं था जिससे कोई बड़ा जान-माल का नुक़सान नही हुआ
बिल्डिंग गिरने से कई गाड़ियां दबी
हालांकि बिल्डिंग के आसपास खड़ी गाड़ियां मलबे में दब गई जानकारी के मुताबिक नगर निगम ने इस बिल्डिंग को पहले ही खतरनाक घोषित किया गया था इसके बावजूद यह इमारत कई सालों तक से खड़ी थी जिसने स्थानीय लोगों के बीच चिंता बनी हुई थी, आस पास के लोगों ने लिखित रूप शिकायत की गई थी पर नगर निगम की तरफ से इस को नही गिराया गया
बता दें कि जैसे ही दमकल विभाग को घटना की सूचना मिली दमकल विभाग की 5 गाडियां मौके पर पहुंची बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पास की बिल्डिंग मे फंसे 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, दिल्ली पुलिस और कैट्स समेत अन्य सरकारी एजेंसियां भी मौके पर पहुंचे और मलवे को हटाने का काम जारी है

दिल्ली
नरेश शर्मा
