6 और 7 सितंबर को UPSSSC PET की परीक्षा होनी है उस के लिए परीक्षार्थी मेरठ में भी आने शुरू हो गए हैं । बड़ी तादाद में परीक्षार्थी मेरठ पहुंचे हैं और हालत यह है कि सैकड़ो की तादाद में परीक्षार्थी मेरठ के सिटी स्टेशन पर ही लेटे हैं। परीक्षार्थियों का कहना है कि उनको काफी परेशानी हुई है । मेरठ में शाहजहांपुर तक के परीक्षार्थियों का सेंटर पड़ा है। जिसमें परीक्षार्थियों का कहना है कि उनको यहां आने में बहुत परेशानी हुई और अब यहां से भी काफी दूर-दूर उनके सेंटर हैं जिसके लिए वह सुबह को जाएंगे
मेरठ के रेलवे स्टेशन के बाहर सैकड़ो की तादाद में परीक्षार्थी लेटे हैं कुछ अपने साथ चादर लेकर आए हैं और कुछ ने आकर कुछ इंतजाम किया है लेटने के लिए
मेरठ के एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि 6 और 7 तारीख को यह परीक्षा होनी है , पहली पारी 10 से 12 बजे तक है और 3 से 5 बजे तक दूसरी पाली में परीक्षा होनी है। परीक्षा के लिए व्यापक सुरक्षा की व्यवस्था की गई है ,काफी पुलिस को लगाया गया है । मेरठ में 66 परीक्षा केंद्र हैं और 95000 के आसपास परीक्षार्थियों का आगमन दो दिनों के अंतर्गत है, इसलिए रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और टैक्सी स्टैंड पर लगातार मीटिंग करके हेल्प डेस्क भी बनाया गया है ताकि परीक्षार्थियों को कोई परेशानी ना हो ,होटल वालों से कहा गया है कि निश्चित रेट में ही होटल देने के लिए कहा गया है उनको निर्देशित किया गया है । प्रत्येक केंद्र पर आठ पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे ,थाना प्रभारी लगातार गश्त पर रहेंगे , जोनल और सेक्टर के रूप में भी ड्यूटी लगाई गई है , सीओ और एडिशनल एसपी को भी लगाया गया है ,कल और परसों सकुशल परीक्षा संपन्न करने के लिए




मेरठ
