
एक आदिवासी होकर, आदिवासियों के हित में मिलने वाले राशि को लूटने वाले ग्राम पंचायत गुमोड़ी सचिव बुधराम बारसे को जिला प्रशासन ने किया निलंबित। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का किया आभार व्यक्त।प्रदेश के पहले ऐसे सचिव हैं जो ग्राम पंचायत गुमोड़ी में स्कूल भवन तो नही बनाये है लेकिन भवन मरम्मत के नाम से राशि निकाल लिया। सचिव बुधराम बारसे अपने पद के बचाव के लिए चारो ओर से जोर लगाए, लेकिन उनकी हार और सच्चाई की जीत हुई।अभी पिक्चर बाकी है,,,जिले के तीनों ब्लॉक, सुकमा, कोंटा और छिंदगढ़ के कई सचिवों ने कुछ अधिकारीयों से मिलकर सिर्फ कागजों में काम कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए केंद्र एवं राज्य शासन की कई महत्वांकाँक्षी योजनाओं में घोर लापरवाही कर अपना जेब गरम किया है। और आदिवासियों को रोजगार मिलने वाली केंद्र सरकार की अमृत सरोवर योजना तालाब निर्माण में करोड़ों रुपयों का जो भ्रष्टाचार किए है अब उनकी बारी है।
रिपोर्ट : राम नरेश सिंह
