
प्रदेश में अब 75 जिले नहीं बल्कि होंगे 76 जिले । प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर रविवार को एक और नये जनपद की गई घोषणा ।नया जनपद “महाकुंभ मेला जनपद” नाम से जाना जाएगा ।नये जिले मे चार तहसील और 67 गांव होगे शामिल ।शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी प्रयागराज ने महाकुम्भ 2025 की आयोजन हेतु नया जिला घोषित किए जाने हेतु जारी की अधिसूचना।
रिपोर्ट : राम नरेश सिंह
