
*दिनांक : 04 सितम्बर 2025लोकेशन – डोंगरगढ़*
डोंगरगढ़ थाना पुलिस ने आगामी गणेश विसर्जन को देखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है। गुरुवार को पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें माननीय एसडीएम न्यायालय में पेश किया। पुलिस के अनुसार,
1️⃣ महेश राजपूत पिता टीकम राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी अटल आवास नाकापारा, शराब के नशे में मोहल्ले में हंगामा कर रहा था। लोगों के समझाने पर और भड़ककर मारपीट पर उतारू हो गया। जिस पर पुलिस ने धारा-170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की।
2️⃣ शक्ति मरकाम पिता स्वर्गीय गोपाल मरकाम उम्र 35 वर्ष निवासी मेढ़ा दारू भट्ठी रोड, अग्रसेन चौक पर राहगीरों से विवाद, गाली-गलौज और मारपीट करने पर उतारू हो गया था। जिसके खिलाफ भी धारा-170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों—पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और एसडीओपी आशीष कुंजाम—के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह के नेतृत्व में डोंगरगढ़ पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही है और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रख रही है। पुलिस का कहना है कि त्योहारी सीजन में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डोंगरगढ़ पुलिस की इस सख्त कार्यवाही से क्षेत्र के असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की मुहिम जारी है।
रिपोर्ट- एन के सिन्हा
