लेहरी लाल अहीर ने लहराया परचम।

उदयपुर, राजसमन्द, भीलवाड़ा के 18 गाँव यथा मदारा, लक्ष्मीपुरा,पिपली डोडियान, कुरज, पिपली अहिरान, मेघाखेड़ा, पेमाखेड़ा, गोगाथला, नानु का खेड़ा, मेणिया, लदानी, सकरावास, फूंकिया, ढ़लवालिया का खेड़ा, उदय सिंह जी का खेड़ा, गंवा का कुआँ, सथाणा, सुरावास आदि गाँवों के 1108 चयनित सदस्यों को मताधिकार का उपयोग किया जाना था।
निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रधानाचार्य उदय लाल अहीर, व्याख्याता लक्ष्मण लाल अहीर, व्याख्याता राम लाल अहीर, शिक्षक सुरेश चंद्र अहीर व सीताराम अहीर ने अपनी सेवाएं समाज के लिए समर्पित की ।
अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार एवं सचिव पद के लिए भी दो उम्मीदवार मैदान में थे । पिछले चार पांच दिनों से उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों ने प्रत्येक गाँव में प्रत्येक घर तक जा कर विजयी बनाने की मांग की एवं आशिर्वाद लिया ।

सचिव पद के लिए बंशी लाल अहीर एवं लोभचंद अहीर प्रत्याशी मैदान में रहे।
लोभचंद अहीर 08 आठ मतों से विजयी रहे।

लेहरी लाल अहीर ने 206 मतों से विजय पताका फहराई ।

अध्यक्ष पद के लिए डालचंद अहीर एवं लेहरी लाल अहीर ने अपना अपना भाग्य अजमाया।

रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *