


31/08/2025लखनपुर, 31 अगस्त।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रसारित रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का श्रवण आज रविवार को लखनपुर मंडल दिनेश बारी के नेतृत्व में बड़े उत्साह और गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री राजेश अग्रवाल जी के निवास पर मंडल के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने एकत्र होकर प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुना और उससे प्रेरणा प्राप्त की।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री जी के विचारों को आत्मसात करते हुए समाज सेवा, राष्ट्र निर्माण और लोकल फॉर वोकल और जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के संकल्प को दोहराया। मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल संवाद का माध्यम ही नहीं, बल्कि यह भारत की संस्कृति, परंपरा और जनता की आकांक्षाओं से जुड़ने का एक सशक्त मंच है। इससे प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्रहित में सक्रिय भागीदारी की प्रेरणा मिलती है।इस अवसर पर मंडल के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन से हर कार्यकर्ता समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं और नीतियों को पहुँचाने में निरंतर प्रयासरत है।कार्यक्रम में राजेन्द्र जयसवाल, दिनेश साहू,रवि अग्रवाल राकेश अग्रवाल, सचिन बंसल, महेश्वर राजवाड़े,सुरेश जयसवाल, राहुल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, लछमन साहू, शिवराज सिंह, सुरेश साहू,अमित बारी, सचिन बारी, सुरेन्द्र साहू, विनेश खलखो, कृष्णा गुप्ता, बसंत गुप्ता, निशांत गुप्ता, रामसागर साहू, महमूद अली,चेतन राजवाड़े, सुखदेव अग्रवाल, गोल्डी अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल,चेतन राजवाड़े,स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही। अंत में सामूहिक संकल्प लिया गया कि सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से जनहितकारी कार्यों में सक्रिय सहयोग करेंगे और समाज में जागरूकता फैलाएँगे
रिपोर्ट : अशफाक खान
